रेल जीएम पहुंचे टाटानगर

जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल शनिवार देर रात टाटा पहुंच रहे हैं. जीएम के टाटा आगमन को लेकर स्टेशन परिसर से लेकर बाहरी इलाके में व्यवस्था टू-टाइट कर दी गयी है. सुबह से ही स्टेशन के चारों तरफ अभियान चलाकर सफाई की गयी. अधिकारी स्टेशन पर सिस्टम के अलावा दूसरे उपायों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:14 AM
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल शनिवार देर रात टाटा पहुंच रहे हैं. जीएम के टाटा आगमन को लेकर स्टेशन परिसर से लेकर बाहरी इलाके में व्यवस्था टू-टाइट कर दी गयी है. सुबह से ही स्टेशन के चारों तरफ अभियान चलाकर सफाई की गयी. अधिकारी स्टेशन पर सिस्टम के अलावा दूसरे उपायों को दुरुस्त करने में जुटे रहे.

प्रस्तावित प्रोग्राम के तहत जीएम तड़के रात 2.30 बजे टाटानगर पहुंचेंगे. सुबह 8.30 बजे से जीएम टाटा से जुरूली तक विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करेंगे. जीमए का टाटा, चाईबासा व डांगुवापोसी निरीक्षण का कार्यक्रम में है.

हटिया-संतरागाछी स्पेशल 21 से. ट्रेनों में बढ़ती मांग को देखते हुए हटिया-संतरागाछी के बीच 21 जुलाई से स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 21 जुलाई से 19 अगस्त तक स्पेशल ट्रेन पांच फेरा लगायेगी. शुक्रवार रात 9.30 बजे ट्रेन हटिया से खुलेगी एवं शनिवार सुबह 10.35 रात संतरागाछी से रवाना होगी. जम्मूतवी आठ घंटे लेट. जम्मू से टाटा अाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस शुक्रवार को आठ घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें तीन से चार घंटे लेट चल रहीं है.
एइएन ने पार्किंग का किया निरीक्षण
टाटानगर रेलवे पार्किंग का शुक्रवार को एइएन एसके दास ने निरीक्षण किया. उन्होंने पार्किंग में जगह-जगह बन आये गड्ढों को देखा. गड्ढे से वाहन लेकर आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. बरसात का पानी गड्ढों में जमा हो जाता है जो दुर्घटना की संभावना को बढ़ा देता है. शुक्रवार को टीटी रेस्ट रूम की भी सफाई करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version