काशीडीह : बाल मजदूर मुक्त, 20 हजार जुर्माना
जमशेदपुर. श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को काशीडीह सत्यजीत अपार्टमेंट फर्स्ट फ्लोर स्थित एके शर्मा के फ्लैट में दिन के 12 बजे छापेमारी की गयी. छापेमारी में फ्लैट में बाल मजदूरी करते एक बच्ची मिली. इसके बाद फ्लैट मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. पूछताछ में बच्ची ने स्वयं को […]
जमशेदपुर. श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को काशीडीह सत्यजीत अपार्टमेंट फर्स्ट फ्लोर स्थित एके शर्मा के फ्लैट में दिन के 12 बजे छापेमारी की गयी. छापेमारी में फ्लैट में बाल मजदूरी करते एक बच्ची मिली. इसके बाद फ्लैट मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. पूछताछ में बच्ची ने स्वयं को चाईबासा का निवासी बताया.
श्रम अधीक्षक ने पूछताछ के बाद बच्ची को अभिभावक के पास भेजने के लिए जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया. बच्ची को बाल सुधार गृह में रखा गया है. छापेमारी में थे शामिल : शुक्रवार को चले अभियान में श्रम अधीश्रक अरविंद कुमार, श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो, श्रम अधीक्षक शिवलाल मरांडी, चाइल्ड लाइन की मौसमी पांडेय, साकची पुलिस टीम.
जमशेदपुर में बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है. यह अभियान आगामी 16 जुलाई तक लगातार चलेगा.
अरविंद कुमार, श्रम अधीक्षक, जमशेदपुर.