बर्मामाइंस : मृतक के परिजनों को मिला 1.75 लाख
जमशेदपुर. बर्मामाइंस में ट्रक के धक्के से मृत नन्नू यादव उर्फ साधु यादव के परिजनों को शुक्रवार बर्मामाइंस थाना में दो लाख रुपये मुआवजा राशि दी गयी. समझौते के मुताबिक 1.75 लाख रुपये की राशि ट्रक मालिक की तरफ से अजय कुमार मंडल ने मृतक की पत्नी व पुत्र को दी. 50 हजार रुपये नकद […]
जमशेदपुर. बर्मामाइंस में ट्रक के धक्के से मृत नन्नू यादव उर्फ साधु यादव के परिजनों को शुक्रवार बर्मामाइंस थाना में दो लाख रुपये मुआवजा राशि दी गयी. समझौते के मुताबिक 1.75 लाख रुपये की राशि ट्रक मालिक की तरफ से अजय कुमार मंडल ने मृतक की पत्नी व पुत्र को दी. 50 हजार रुपये नकद के अलावा 75 हजार व 50 हजार रुपये के दो चेक दिये गये.
इस मौके पर मृतक के भाई रामजी यादव, यूके यादव, गोलू कुमार, धीरज पांडेय, ललिता देवी, राजनाथ यादव आदि मौजूद थे. 13 जुलाई की शाम 4.30 बजे नाला से घास काटकर खटाल लेकर जा रहे नन्नू यादव को ट्रक ने कुचल दिया था. दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों से डीएसपी ने मुआवजा राशि पर समझौता कराया था.