कदमा के बंटी विदेश में घायल, भाई आज जायेंगे, वियतनाम जाने के लिए एक घंटे में बना पासपोर्ट
जमशेदपुर/रांची. कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक तीन निवासी बंटी कुमार गुरुवार को वियतनाम के हेनोई में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. बंटी वियतनाम के हेनोई में योगा टीचर हैं. बंटी को बेहोशी की हालत में वियतनाम के हेनोई डीयूसी जर्मनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी देखभाल के लिए वियतनाम जाने के लिए […]
जमशेदपुर/रांची. कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक तीन निवासी बंटी कुमार गुरुवार को वियतनाम के हेनोई में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. बंटी वियतनाम के हेनोई में योगा टीचर हैं. बंटी को बेहोशी की हालत में वियतनाम के हेनोई डीयूसी जर्मनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी देखभाल के लिए वियतनाम जाने के लिए रांची स्थित पासपोर्ट कार्यालय से उनके भाई ब्रह्मानंद कुमार का पासपोर्ट एक घंटे की अल्प अवधि में बनाया गया.
पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि झारखंड में सबसे कम समय में पासपोर्ट निर्गत करने का यह पहला मामला है. पासपोर्ट लेकर देर रात शहर लौटे ब्रह्मानंद शनिवार को कोलकाता होते हुए वियतनाम के लिए रवाना होंगे. शास्त्रीनगर में बंटी के माता-पिता, भाई आनंद गुप्ता, ब्रहानंद कुमार व उनका परिवार रहता है.
भारतीय एबेंसी से दी गयी सूचना. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि वियतनाम में भारतीय एंबेसी से उन्हें दोपहर 12 बजे जानकारी दी गयी कि कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 निर्मल कॉलोनी निवासी मुन्ना प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनका देखभाल के लिए यहां कोई नहीं है.
योगा क्लास जाते समय हुई दुर्घटना: आनंद कुमार. शास्त्रीनगर निवासी बंटी कुमार के बड़े भाई आनंद कुमार ने बताया कि बंटी अप्रैल 2016 में वियतनाम गया अौर वहां योगा टीचर है. गुरुवार सुबह क्लास जाने के क्रम में गाड़ी स्कीट करने से घायल हो गया. बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.