जमशेदपुर : प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, मंत्री सरयू राय ने छात्रों को किया संबोधित
जमशेदपुर : रवीन्द्र भवन साकची में आज सुबह 10.30 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शुरू किया गया. समारोह में पूर्वी सिंहभूम के उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने मेहनत के बल पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में न सिर्फ उम्दा प्रदर्शन किया है, बल्कि वे दूसरों के […]
जमशेदपुर : रवीन्द्र भवन साकची में आज सुबह 10.30 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शुरू किया गया. समारोह में पूर्वी सिंहभूम के उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने मेहनत के बल पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में न सिर्फ उम्दा प्रदर्शन किया है, बल्कि वे दूसरों के लिए भी रोल मॉडल बने हैं. इस मौके पर खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय भी मौजूद है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से ली गयी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिले के टॉप 10, सीबीएसइ बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल करने वाले, सीबीएसइ बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में स्कूलवार टॉप 3 स्टूडेंट (साइंस और कॉमर्स दोनों ही संकाय के अलग-अलग टॉप 3) के साथ आइसीएसइ और आइएससी बोर्ड की परीक्षा में सभी स्कूलों के टॉप 3 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. रवींद्र भवन, साकची में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शहर के कई सम्मानित व प्रख्यात हस्तियां मौजूद रहेंगी जो विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनका उत्सावर्द्धन भी करेंगे.