जमशेदपुर : पोटका में भूषण पावर एंड स्टील लि. की स्थापना के लिए 196 एकड़ रैयती जमीन के अधिग्रहण से पूर्व सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआइए) के लिए जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. रांची की एजेंसी एटलस मैनेजमेंट कंसल्टेंट( एएमसीएस) से एसआइए कराने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है. इससे संबंधित निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे. पोटका प्रखंड में लंबे समय से 577 एकड़ जमीन पर भूषण पावर एंड स्टील लि. की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है.
कैबिनेट से मंजूरी के बाद 59.83 एकड़ सरकारी जमीन भूषण पावर एंड स्टील लि. को दी गयी थी. कंपनी की स्थापना के लिए पोटका में 138 एकड़, जुड़ी में 19 एकड़, टांगरसाई में 27. 09 एकड़, रोलाडीह में 6. 69 एकड़ अौर खड़ियासाई में 6 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण करना है. नियमानुसार जमीन अधिग्रहण से पूर्व सामाजिक मूल्यांकन प्रभाव( एसआइए) कराना अनिवार्य है. एसआइए के लिए विभिन्न एजेंसियों से पत्राचार अौर रेट मंगाने के बाद जिला प्रशासन ने रांची की एएमसीएस से एसआइए कराने का निर्णय लिया है.