जीआइआइटी प्रोफेशनल कॉलेज एनएसएस इकाई का कोचाकोली गांव में शिविर संपन्न
जमशेदपुर : जीआइआइटी प्रोफेशनल कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से हालुदबनी के कोचाकोली गांव में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान वोलेंटियर्स ने गांव में ग्रामीणों के रहन-सहन का अध्ययन करने के साथ ही, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि विषयों पर सर्वेक्षण किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने चरणबद्ध अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता, […]
जमशेदपुर : जीआइआइटी प्रोफेशनल कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से हालुदबनी के कोचाकोली गांव में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान वोलेंटियर्स ने गांव में ग्रामीणों के रहन-सहन का अध्ययन करने के साथ ही, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि विषयों पर सर्वेक्षण किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने चरणबद्ध अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता, डिजिटल जागरूकता, पौधरोपण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.
इस क्रम में बरसात के दिनों में होनेवाली विभिन्न संक्रामक बीमारियों के कारण, लक्षण व बचाव के उपायों की जानकारी दी. शिविर का समापन कैंप फायर के साथ हुआ. इस अवसर पर गांव के पंचायत प्रतिनिधि, कॉलेज के प्राचार्य ओम प्रकाश, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पीआर मिश्रा समेत ग्रामीण व वोलेंटियर्स उपस्थित थे. शिविर में गौरव दास, अदिति, आयुषी, मो तबीश, मो आरिफ, अनुष्का, प्रियंका, बर्नाली, रिक्मणी, अंकित समेत सभी वोलेंटियर्स की सराहनीय भूमिका रही.