बाढ़ प्रभावित वार्डों में बनेगा समूह

बाढ़ से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन की हुई बैठक समूह में पांच लोग होंगे शामिल आदित्यपुर : शहर के बाढ़ प्रभावित आठ वार्डों के पांच-पांच लोगों का समूह बनाकर आपदा प्रबंधन के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. इनका चयन संबंधित वार्ड के पार्षद करेंगे. इन लोगों के समूह को प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 5:44 AM

बाढ़ से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन की हुई बैठक

समूह में पांच लोग होंगे शामिल
आदित्यपुर : शहर के बाढ़ प्रभावित आठ वार्डों के पांच-पांच लोगों का समूह बनाकर आपदा प्रबंधन के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. इनका चयन संबंधित वार्ड के पार्षद करेंगे. इन लोगों के समूह को प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही इन्हें 20 जुलाई तक आपदा प्रबंधन लिखा टी-शर्ट, आइकार्ड, ट्यूब व रस्सी प्रदान किये जायेंगे. बाढ़ प्रभावित वार्डों के रूप में वार्ड संख्या 1, 10, 13, 15, 25, 30, 31 व 32 को चिह्नित किया गया है. इन वार्डों का उपायुक्त व अनुमंडलाधिकारी भ्रमण कर यह जानकारी हासिल करेंगे कि
आपदा से बचाव के लिए यहां और क्या किया जा सकता है. उक्त जानकारी आयडा के सभागार में रविवार को आयोजित जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में दी गयी. बैठक में अनुमंडलाधिकारी सरायकेला संदीप दुबे, आपदा प्रभारी दया शंकर मिश्रा, नगर निगम के सहायक अभियंता कौशलेश कुमार, अंबुज कुमार, अनंजय कुमार, रेड क्रास के सचिव डी चटर्जी, देबू चटर्जी, दयानंद प्रसाद, दिनेश प्रसाद गुप्ता, मनीष प्रसाद चंद्र, मुन्नी तियू, कृष्ण गोपाल के अलावा रेड क्रास के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version