प्रो यादव होंगे नये प्रभारी
एनआइटी. प्रो रामबाबू कोडली हैं वर्तमान में संस्थान के निदेशक डॉ रामबाबू कोडली का पांच साल का कार्यकाल दो अगस्त को होने जा रहा पूरा चहारदीवारी निर्माण पूरा कराना होगी चुनौती आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर के वर्तमान निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली का पांच साल का कार्यकाल दो अगस्त को पूरा होने जा रहा है. केंद्रीय […]
एनआइटी. प्रो रामबाबू कोडली हैं वर्तमान में संस्थान के निदेशक
डॉ रामबाबू कोडली का पांच साल का कार्यकाल दो अगस्त को होने जा रहा पूरा
चहारदीवारी निर्माण पूरा कराना होगी चुनौती
आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर के वर्तमान निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली का पांच साल का कार्यकाल दो अगस्त को पूरा होने जा रहा है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने प्रो कोडाली की जगह पर संस्थान में भौतिकी के शिक्षक प्रो यमुना प्रसाद यादव को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया है. प्रो कोडाली को निर्देश प्राप्त हुआ है कि वे निर्धारित तिथि से पहले भी अपना पदभार प्रभारी निदेशक प्रो यादव को सौंप सकते हैं. संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो एमके अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में एमएचआरडी से निर्देश का पत्र प्राप्त हो चुका है. प्रो कोडाली संभवत: तीन अगस्त को प्रो यादव को अपना पदभार सौंप देंगे.
प्रो यादव से मिलने पर उन्होंने अपने या नये दायित्व के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रो यादव काफी स्वच्छ व नियम के पक्के व्यक्तित्व वाले शिक्षक हैं. एक बार एकीकृत बिहार सरकार द्वारा उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण सौंपा गया था, लेकिन प्रो यादव ने उसे अपने योग्य नहीं मानते हुए छोड़ दिया था. प्रो यादव के समक्ष उच्च न्यायालय के आदेश पर यहां बनवायी जा रही चहारदीवारी सह रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा करवाना एक चुनौती होगी. किसी ने नहीं लिया प्रभार : नियमानुसार निदेशक पद का प्रभार आसपास के किसी एनआइटी के निदेशक या संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक को दिया जा सकता है. संस्थान के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआइटी जमशेदपुर के निदेशक पद का प्रभार लेने के लिए आसपास किसी एनआइटी के निदेशक तैयार नहीं हुए. एनआइटी राउरकेला के निदेशक ने एनआइटी दुर्गापुर व एनआइटी इलाहाबाद के निदेशक ने एनआइटी पटना के निदेशक पद का प्रभार लेना स्वीकार किया, लेकिन यहां आने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
निदेशक बहाली की प्रक्रिया शुरू
एनआइटी जमशेदपुर के अलावा देश के अन्य एनआइटी के पूर्णकालिक निदेशक की बहाली प्रक्रिया एमएचआरडी द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसका विज्ञापन निकाले जाने के बाद देश भर से कई आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. निदेशक पद पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के बाद आवेदकों का चुनाव किया जायेगा. सूत्र बताते हैं कि इसमें अभी छह माह का और समय लगेगा.
आरआइटी थाना के एसआइ सच्चिदानंद तिवारी निलंबित
संदिग्ध आचरण के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई
एसआइ पर बाइक चोरी का मामला दर्ज नहीं करने का आरोप
महिला ने एसपी से की थी शिकायत
एसडीपीअो द्वारा आराेपों की जांच में पायी गयी सत्यता
सरायकेला. आरआइटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सच्चिदानंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने व संदिग्ध आचरण के आरोप में उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने की है. श्री तिवारी पर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने व संदिग्ध आचरण का आरोप है. जांच के क्रम में इन आरोपों को प्रथम दृष्टया में सही पाये जाने पर पुअनि श्री तिवारी पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. विदित हो कि न्यू मीरूडीहि बस्ती की महिला सात जून को आरआइटी थाने में अपनी बाइक (जेएच 05 1885) की चोरी की सूचना देने गयीं थी. उस समय थाना के प्रभार में रहे पुअनि श्री तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया, जबकि सात जून के बाद भी वे आवेदिका से दूरभाष में संपर्क में रहे.
आवेदिका ने जब एसपी से मिल कर मामले की शिकायत की, तो एसपी ने एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच करायी. एसडीपीओ द्वारा किये गये जांच के क्रम में पुअनि तिवारी पर लगे आरोप को सही पाया गया. आवेदिका के बाइक चोरी के संबंध में थाने में तीन जुलाई को प्राथमिकी दर्ज किया गया.