आदिवासी युवाओं को मैनेजमेंट का ज्ञान

भारत सरकार द्वारा एक्सएलआरआइ के साथ किया गया करार दो सितंबर से तीन दिवसीय क्लास की होगी शुरुआत जमशेदपुर : सरकार की अोर से आदिवासियों युवाओं को अपग्रेड करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा एक्सएलआरआइ के साथ एक करार किया गया है. जिस करार के तहत समय-समय पर एक्सएलआरआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 5:46 AM

भारत सरकार द्वारा एक्सएलआरआइ के साथ किया गया करार

दो सितंबर से तीन दिवसीय क्लास की होगी शुरुआत
जमशेदपुर : सरकार की अोर से आदिवासियों युवाओं को अपग्रेड करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा एक्सएलआरआइ के साथ एक करार किया गया है. जिस करार के तहत समय-समय पर एक्सएलआरआइ की अोर से आदिवासी युवाअों को मैनेजमेंट की शिक्षा दी जायेगी. शहर में 2, 3 अौर 4 सितंबर को एक्सएलआरआइ में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोल्हान के अलग-अलग जिले के आदिवासी युवा हिस्सा लेंगे. इस दौरान एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर द्वारा उन्हें मैनेजमेंट के फंडे सिखाये जायेंगे. तीन दिनों के दौरान उन्हें बताया जायेगा
कि वे किस प्रकार अपने उद्यम की शुरुआत कर सकते हैं. किसी भी उद्यम को शुरू करने से पूर्व उन्हें किस प्रकार की तैयारी करनी है या फिर उनके सफल होने के लिए प्लानिंग, बजटिंग, मार्केटिंग, ब्रांडिंग समेत सरकार की अोर से उन्हें क्या-क्या सुविधा मिल सकती है, इसकी जानकारी भी दी जायेगी. तीन दिवसीय कोर्स के दौरान सभी को बैंक लोन के बारे में जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version