जमशेदपुर : एनसीसी छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने का एक बेहतर माध्यम है. इसका उदाहरण शहर के कॉलेजों में मिल जायेगा, जहां एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात छात्र-छात्राएं आसानी से सेना अथवा पुलिस की नौकरी पाने में सफल होते हैं. इनमें करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज भी शामिल है, जहां एनसीसी यूनिट के कार्यालय में ऐसे कई छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने सेना, पुलिस अथवा विभिन्न उद्योगों में भी इस प्रशिक्षण की सहायता से नौकरी हासिल कर अपना करियर संवारा है. कॉलेज में दर्ज आंकड़े के अनुसार वर्ष 2003 से अब तक इस यूनिट से एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 804 छात्र-छात्राओं ने नौकरी पायी है.
Advertisement
804 कैडेट्स को मिली रक्षा विभाग में नौकरी एलबीएसएम कॉलेज
जमशेदपुर : एनसीसी छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने का एक बेहतर माध्यम है. इसका उदाहरण शहर के कॉलेजों में मिल जायेगा, जहां एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात छात्र-छात्राएं आसानी से सेना अथवा पुलिस की नौकरी पाने में सफल होते हैं. इनमें करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज भी शामिल है, जहां एनसीसी यूनिट के कार्यालय में […]
सबसे अधिक कैडेट औद्योगिक क्षेत्र व झारखंड पुलिस में. आंकड़े के अनुसार वर्ष 2003 से अब तक कॉलेज के एनसीसी कैडेट अब तक सबसे अधिक झारखंड पुलिस में नौकरी पाने में सफल रहे हैं. ऐसे छात्रों की संख्या 161 है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र में 268 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली है. वहीं वर्षवार आंकड़े के अनुसार वर्ष 2009 में 74 कैडेट्स विभिन्न क्षेत्रों में नियोजित हुए.
कॉलेज के एनसीसी कैडेट काफी लगनशील व परिश्रमी हैं. इसी का परिणाम है कि वे रक्षा विभाग से लेकर अन्य नौकरियां पाने में भी सफलता हासिल कर रहे हैं. इसमें एनसीसी के ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण पत्र भी काफी महत्वपूर्ण है. यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद सेना, पुलिस समेत अन्य नौकरियों में भी प्राथमिकता मिलती है.
कैप्टन आरके चौधरी, एनसीसी अधिकारी, एलबीएसएम कॉलेज
अब तक कहां कितने कैडेट
को मिली नौकरी
वर्षवार नियोजन
आर्मी 66
बीएसएफ 94
सीआइएसएफ 86
सीआरपीएफ 94
आइटीबीपी 35
झारखंड पुलिस 161
औद्योगिक क्षेत्र 268
कुल 804
2003 49
2004 61
2005 60
2006 59
2007 58
2008 64
2009 74
2010 59
2011 57
2012 61
2013 46
2014 49
2015 52
2016 55
कुल 804
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement