बच्ची की मौत व मारपीट मामले में डीसी से मिले डॉक्टर, मिला आश्वासन, अस्पताल में तैनात होंगे छह गार्ड

जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सोमवार को उपायुक्त के पास पहुंचा. डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त व एसएसपी से मिलकर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के साथ अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. उपायुक्त ने अस्पताल में छह अतिरिक्त गार्ड उपलब्ध कराने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 9:32 AM
जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सोमवार को उपायुक्त के पास पहुंचा. डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त व एसएसपी से मिलकर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के साथ अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. उपायुक्त ने अस्पताल में छह अतिरिक्त गार्ड उपलब्ध कराने को कहा है.

घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन भी प्रशासन ने दिया है. इसके बाद डॉक्टरों ने हर दिन की तरह ओपीडी व इमरजेंसी चलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया. उपायुक्त के सामने अस्पताल व अन्य स्थानों पर डाॅक्टरों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ की घटनाओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सीएस डॉ एसके झा, आइएमए के अध्यक्ष डॉ उमेश खां, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह, झासा के डॉ साहिर पाल, डॉ वीणा सिंह उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version