इस्पात एक्स में छात्रा से टीटीइ ने की छेड़खानी, एक को यात्रियों ने पकड़ा
चाकुलिया. धालभूमगढ़ स्टेशन के पास अप इस्पात एक्सप्रेस में दो टीटीइ के द्वारा छेड़खानी की शिकायत एक छात्रा ने चाकुलिया जीआरपी में की. छात्रा का आरोप है कि सोमवार को अप इस्पात एक्सप्रेस से घाटशिला जाने के क्रम में धालभूमगढ़ स्टेशन के पास उसके साथ टीटीइ राकेश कुमार और दीपक कुमार सिंह ने छेड़खानी की. […]
चाकुलिया. धालभूमगढ़ स्टेशन के पास अप इस्पात एक्सप्रेस में दो टीटीइ के द्वारा छेड़खानी की शिकायत एक छात्रा ने चाकुलिया जीआरपी में की. छात्रा का आरोप है कि सोमवार को अप इस्पात एक्सप्रेस से घाटशिला जाने के क्रम में धालभूमगढ़ स्टेशन के पास उसके साथ टीटीइ राकेश कुमार और दीपक कुमार सिंह ने छेड़खानी की.
आरोप के मुताबिक एक टीटीइ छात्रा को धक्का देते हुए आगे बढ़ गया जिससे उसके हाथ से मोबाइल गिरकर टूट गया. डाउन ट्रेन से चाकुलिया वापसी के दौरान उसने राकेश कुमार को पहचान लिया और अपने सहयात्रियों को बता दिया. आक्रोशित यात्रियों ने राकेश को चाकुलिया में उतार लिया. डाउन ट्रेन में दीपक कुमार सिंह नहीं था. यात्री राकेश को स्टेशन प्रबंधक के केबिन में ले गये.
जीआरपी के पूछने पर राकेश कुमार ने लिखित में कहा कि वह बेकसूर है लेकिन उसके साथी टीटीइ दीपक कुमार सिंह ने छात्रा से छेड़खानी की है. जीआरपी के पदाधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. जीआरपी के मुताबिक टीटीइ राकेश कुमार को घाटशिला ले
जाया जायेगा.