कचरा डंपिंग स्थल की घेराबंदी हो : समिति
आदित्यपुर. नागरिक समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर निगम की अध्यक्ष राधा सांिडल से मिला. उन्हें समिति की ओर से आदित्यपुर-गम्हरिया में पिछले कई माह से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से महामारी का आशंका को लेकर 41 सूत्री मांग पत्र […]
आदित्यपुर. नागरिक समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर निगम की अध्यक्ष राधा सांिडल से मिला. उन्हें समिति की ओर से आदित्यपुर-गम्हरिया में पिछले कई माह से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से महामारी का आशंका को लेकर 41 सूत्री मांग पत्र सौपा गया. इसमें समिति ने मांग की है कि पूरे क्षेत्र में कचरों व नालियों की विशेष सफाई का अभियान चालकर 15 दिनों के अंदर पूर्ण सफाई करवायी जाये.
साथ ही कचरा उठाव को तीन दिनों की अंदर सुनिश्चित करते हुए काशीडीह स्थित डम्पिंग स्थल की घेराबंदी व पक्कीकरण करवायी जाय तथा वैकल्पिक जगह की भी तलाश हो. समिति द्वारा उठायी गयी मांगों में प्रतिदिन होने वाली सफाई को कारगर बनाने, ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग मशीन उपयोग व्यापक रूप से करवाने, आवश्यकतानुसार कल्वर्ट व नालियों का निर्माण करवाने, जलजमाव की समस्या का निराकरण करवाने तथा सभी जगहों पर प्रकाश व सभी घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था करवाने की मांग शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में समिति के मुख्य संरक्षक रवींद्रनाथ चौबे, महासचिव कमलेश्वरी पासवान के अलावा अम्बुज कुमार, नीतू शर्मा आदि शामिल थे.