उपायुक्त ने निकायों के विशेष पदाधिकारियों एवं सिटी मैनेजरों के साथ बैठक कर निकाय क्षेत्र में चल रहे कामों की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी विशेष पदाधिकारियों को अोडीएफ (खुले में शौच मुक्त) प्लस पर जोर देने का निर्देश दिया, जिसके अंतर्गत घरेलू कचरा का कलेक्शन तथा कचरा को अलग-अलग वर्ग में बांटने, बन चुके शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निगरानी दल का गठन करने तथा मॉर्निंग फॉलोअप करने को कहा.
उपायुक्त ने जो एजेंसी कचरा उठाव का काम नहीं कर रही है, उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सफाई का टेंडर लेकर काम नहीं करें, यह बरदास्त नहीं किया जायेगा. साथ ही नालों की सफाई के लिए भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.