झारखंड सरकार आपके द्वार के तर्ज पर पंचायत आपके द्वार की अनोखी पहल, जमकर हो रही है तारीफ
पोटका: झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तर्ज पर जिले मे पहली बार तेंतला पंचायत कीमुखिया दीपातंरी सरदार की पहल पर युवा स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से पंचायत आपके द्वार एक कदम विकास की ओर…कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत पंचायत क्षेत्र के छोटा बांदुआ गांव […]
पोटका: झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तर्ज पर जिले मे पहली बार तेंतला पंचायत कीमुखिया दीपातंरी सरदार की पहल पर युवा स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से पंचायत आपके द्वार एक कदम विकास की ओर…कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत पंचायत क्षेत्र के छोटा बांदुआ गांव में शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर ऋण वितरण,दवा वितरण,पशु वेक्सिन,कृषि बीज वितरण के अलावा आधार कार्ड के लिए पंजीकरण,बैंक खाता,जॉब कार्ड,केसीसी के लिए आवेदन लिये गये.
मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर पंपलेट का वितरण कर विभिन्न बिमारियों से बचने एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी . कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पीसी दास ने किया. इस अवसर पर श्री दास ने कहा कि यह पहल मुखिया का सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन पुरे प्रखंड में होना चाहिए. सीओ द्वारिका बैठा ने कहा कि प्रशासन जनता के बीच आयी है,इसलिए गांव के लोग शिविर का लाभ लेना चाहिए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया दीपांतरी सरदार ने किया. कार्यक्रम को अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा,बीटीएम कौशल झा,बीसीइओ राजु वर्मा,ग्राम प्रधान दासो टुडू,उपमुखिया अशोक कुमार गोप,वार्ड सदस्य तुलसी मुर्मू आदि ने संबोधित किया. संचालन सीएफटी सीएसओ प्रमोद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन पंसस अनीता सिंह ने किया.
सभी विभाग के पदाधिकारी पहुंचे,स्टॉल लगा
पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तेंतला पंचायत में लगाये गये शिविर में झारखंड ग्रामीण बैंक करनडीह की ओर से पांच किसानों के बीच दो लाख रुपये का केसीसी ऋण दिया गया, 30 एवं जेजीबी की ओर से सात नया खाता खोला गया. मनरेगा की ओर से सात नया जॉब कार्ड के लिए आवेदन,45 जॉब काड् नविनीकरण तथा 16 लोगों ने काम की मांग किया. कृषि एवं सहकारिता विभाग की ओर से किसानों के बीच 18 केसीसी का आवेदन लिया गया.
मुखिया के पहल की सराहना,पुरे राज्य में लागु करने की मांग
तेंतला पंचायत के मुखिया दीपांतरी सरदार द्वारा किये गये पहल की सराहना सभी ने किया. इस दौरान अतिथियों ने भी कहा कि मुखिया दीपांतरी सरदार ने जनता को सेवा देने के लिए जो प्रयास किया,वह वाकई सराहनीय है. इस तरह का प्रयास सभी पंचायत को करना चाहिए,जिससे जनता को लगे कि सरकार उन तक पहुंच रही है. छोटा बांदुआ गांव के ग्राम प्रधान दासो टुडू ने कहा कि मुखिया के द्वारा किया गया पहल निश्चित रूप से सराहनीय है,जिसके लिए वह मुखिया को तहेदिल से बधाई देते है. उन्होंने कहा कि मुखिया के इस पहल की अनुकरण सभी को करना चाहिए.
स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
कार्यक्रम के अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और शौचालय के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दियागया. यहां सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रधान लिपिक भविष्य शर्मा एवं गौरव घोष शामिल हुए.