आमसभा आज, टीएमएल एंड ड्राइव लाइन में टेल्को वर्कर्स यूनियन का होगा विलय, पास होगा सात एजेंडा, अध्यक्ष राव देंगे इस्तीफा

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी परिसर स्थित ओल्ड कैंटीन कम्यूनिकेशन हॉल में बुधवार को टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन की आमसभा होगी. दोपहर 1 से चार बजे तक चलने वाली आमसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें दो यूनियनों के विलय की घोषणा के साथ टेल्को यूनियन के सदस्यों को ड्राइव लाइन यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 7:30 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी परिसर स्थित ओल्ड कैंटीन कम्यूनिकेशन हॉल में बुधवार को टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन की आमसभा होगी. दोपहर 1 से चार बजे तक चलने वाली आमसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें दो यूनियनों के विलय की घोषणा के साथ टेल्को यूनियन के सदस्यों को ड्राइव लाइन यूनियन में सदस्यता दी जायेगी.
एमएन राव देंगे अध्यक्ष पद से इस्तीफा : टीएमएल एंड ड्राइवलाइन यूनियन के अध्यक्ष एमएन राव आमसभा में बुधवार को शारीरिक अस्वस्थ्ता का हवाला देकर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा करेंगें.
ए शिफ्ट वाले आउट पंच की जगह करेंगे हस्ताक्षर : यूनियन के प्रवक्ता संतोख सिंह ने बताया कि आमसभा में भाग लेने वाले ए शिफ्ट के कर्मचारियों को दो घंटे के लिए रिलीज किया गया है. उन्हें आउट पंच नहीं करना है, केवल हस्ताक्षर करना है. आमसभा स्थल से ही कर्मचारियों को घर जाने के लिए सभी जगह की बस मिलेगी.
बी शिफ्ट वाले 4 बजे करेंगे इन पंच : बुधवार को कंपनी के कर्मचारी बी शिफ्ट में पंच शाम 4 बजे करेंगे. उनका वेतन नहीं कटेगा. वे सीधे आमसभा में आ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version