प्रशासन: आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, बीडीओ-सीओ को शो-कॉज

आदित्यपुर/गम्हरिया: कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम, गम्हरिया प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. आयुक्त श्री कुमार ने लगभग एक घंटा प्रखंड व अंचल के सभी विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान अभिलेख का संधारण ठीक से नहीं किये जाने के लिए बीडीओ हरिशंकर बारिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 7:31 AM
आदित्यपुर/गम्हरिया: कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम, गम्हरिया प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. आयुक्त श्री कुमार ने लगभग एक घंटा प्रखंड व अंचल के सभी विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान अभिलेख का संधारण ठीक से नहीं किये जाने के लिए बीडीओ हरिशंकर बारिक व सीओ कामिनी कौशल लकड़ा को उन्होंने शो कॉज किया.

अंचल कार्यालय में म्यूटेशन के सबसे अधिक लंबित मामले पर उन्होंने छोटी-मोटी बातों के लिए (जिन्हें पूरा किया जा सकता है) म्यूटेशन के मामलों को रद्द नहीं करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने यहां आने वाली जनसमस्याओं का तय समय पर निदान करने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया. इसके अलावा प्रखंड में चल रहे योजनाओं से संबंधित जानकारी हासिल किया. साथ ही सभी पंजियों को अप टू डेट रखने का निर्देश दिया. इस दौरान श्री कुमार कई कार्यों से संतुष्ट भी दिखे. उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यालयों की निरीक्षण जारी रहेगा.

मॅाडल ब्लॅाक की जानकारी ली
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय में प्रस्तावित मॉडल प्रखंड भवन से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मॉडल ब्लॉक बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. नये भवन में कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके.

Next Article

Exit mobile version