हादसा: सभी दोस्त आपस में कर रहे थे धक्का- मुक्की व मस्ती, हुडको में डूबा युवक

जमशेदपुर: टेल्को स्थित हुडको डैम में नहाने के दौरान डूबने से रोहित प्रकाश रावत (18) की मौत हो गयी. रोहित रांची के कोकर थानांतर्गत आदर्श नगर का रहने वाला था. वर्तमान में गोविंदपुर में रह कर ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था. घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 7:32 AM
जमशेदपुर: टेल्को स्थित हुडको डैम में नहाने के दौरान डूबने से रोहित प्रकाश रावत (18) की मौत हो गयी. रोहित रांची के कोकर थानांतर्गत आदर्श नगर का रहने वाला था. वर्तमान में गोविंदपुर में रह कर ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था. घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है. घटना के संबंध में रोहित का ममेरा भाई बिट्टु ने बताया कि रोहित के साथ वह भी ग्लेज इंडिया में काम करने जमशेदपुर आया था. मंगलवार को ग्लेज इंडिया में काम करने वाले सात- आठ युवक नहाने के लिए कपड़ा लेकर हुडको डैम आये थे.

नहाने के दौरान मस्ती करने और धक्का- मुक्की के बीच रोहित का पैर फिसल गया और वह अचानक डैम के अंदर चला गया. उसके बाद एक बार भी पानी की सतह पर बाहर नहीं आया. शोर मचाने पर कई लोग पहुंचे, कुछ लोगों ने डैम में छलांग भी लगायी. लेकिन, कोई भी डैम के ज्यादा भीतर तक नहीं गया. सूचना पाकर पहुंची टेल्को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शव खोजने का प्रयास किया लेकिन शव का पता नहीं चल सका.

बिजली नहीं रहने के कारण घर पर नहीं था पानी. रोहित के दोस्तों ने बताया कि बिजली गुल होने के कारण जलापूर्ति बाधित थी. इसलिए सभी दोस्तों ने डैम में जाकर स्नान करने का फैसला लिया.
डैम में नहीं है सुरक्षा का इंतजाम : हुडको डैम में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. यहां बस्ती के लोग आकर नहाते और कपड़ा धोते हैं. डैम आने- जाने वाले लोगों को रोकने के लिए कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है. तैराक की भी व्यवस्था नहीं है. पूर्व में इस डैम में वोटिंग शुरू की गयी थी. लेकिन बाद में घटनाओं को देखते हुए वोटिंग को भी बंद कर दी गयी. हालांकि जब लोग पानी की ओर जाते हैं तो पार्क में तैनात सुरक्षा गार्ड उन्हें मना करते हैं. लेकिन पानी में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंध जैसा आदेश नहीं है.
रांची का रहने वाला युवक रोहित प्रकाश रावत अपने दोस्ताें के साथ नहाने हुडको डैम गया था. नहाने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. शव को पानी से बाहर निकाला जा चुका है.
शंकर ठाकुर, थाना प्रभारी, टेल्को

Next Article

Exit mobile version