डेंगू से लोको कॉलोनी में रहनेवाले छात्र की मौत
जमशेदपुर: शहर में डेंगू से एक किशोर की मौत हो गयी है. जिले में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला सामने आया है. मृतक अनमोल कंडुलना (16) लोको कॉलोनी का रहने वाला था. वह केंद्रीय विद्यालय में 11 वीं का छात्र था. उसके पिता लिवियन कंडुलना रेलवे लोको शेड में काम करते हैं. […]
जमशेदपुर: शहर में डेंगू से एक किशोर की मौत हो गयी है. जिले में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला सामने आया है. मृतक अनमोल कंडुलना (16) लोको कॉलोनी का रहने वाला था. वह केंद्रीय विद्यालय में 11 वीं का छात्र था. उसके पिता लिवियन कंडुलना रेलवे लोको शेड में काम करते हैं.
लिवियन ने बताया कि कुछ दिनों से अनमोल को बुखार था. सोमवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी. जांच के दौरान उसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी. मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे उसके परिजन उसके शव को लेकर ओड़िशा के नुवागांव चले गये.
जिले में 39 मरीजों की पुष्टि
अभी तक जिले में 39 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें से कई की अस्पताल से छुट्टी हो गयी, वहीं कई का इलाज टीएमएच, मर्सी, टाटा मोटर्स, कांतिलाल सहित शहर के विभिन्न अस्पतालों व नर्सिंग होम में चल रहा है.
ये जगह हैं डेंगू से प्रभावित
बारीडीह, मानगो, कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, बारीडीह, बिरसानगर, सीतारामडेरा, साकची, एग्रिको, टेल्को, लोको कॉलोनी, बागबेड़ा सहित अन्य जगहों पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इसको लेकर विभाग की ओर से प्रचार प्रसार व सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.
जब तक मरीज के एलाइजा की जांच नहीं होती है तब तक डेंगू की पुष्टि नहीं की जा सकती है. उसकी एलाइजा की जांच नहीं हुई थी. इसलिए उसकी मौत डेंगू से हुई है, यह नहीं कहा जा सकता है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई.
डॉ एसके झा, सिविल सर्जन