सनातनपुर में लगा मेडिकल कैंप, वायरल फीवर के मरीज ज्यादा, उबाल कर पीयें पानी व मच्छरदानी लगाकर साेयें

जमशेदपुर : गोविंदपुर के सनातनपुर में मलेरिया पीड़ितों की बढ़ती संख्या को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. इस दौरान गांव के 40 लोगों के रक्त की जांच टीम ने की. जांच में एक भी मलेरिया पीड़ित मरीज नहीं मिले. वहीं लगभग 12 लोग वायरल फीवर से ग्रसित हैं. पीड़ित लोगाें को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 8:52 AM
जमशेदपुर : गोविंदपुर के सनातनपुर में मलेरिया पीड़ितों की बढ़ती संख्या को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. इस दौरान गांव के 40 लोगों के रक्त की जांच टीम ने की. जांच में एक भी मलेरिया पीड़ित मरीज नहीं मिले. वहीं लगभग 12 लोग वायरल फीवर से ग्रसित हैं.
पीड़ित लोगाें को पानी उबाल कर पीने के साथ-साथ मच्छरदानी लगाकर सोने के लिए कहा गया. साथ ही साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गयी. इस दौरान एएनएम, एमपीडब्ल्यू व जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.

सनातनपुर व शंकरपुर में हुआ छिड़काव : स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को सनातनपुर व शंकरपुर में रक्त जांच करने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया गया. जिससे मलेरिया से बचा जा सके. मलेरिया के एक मरीज का घर में व दूसरे का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : सनातनपुर व शंकरपुर मंगलवार को मिले मलेरिया के दो मरीजों में से एक का इलाज घर पर और दूसरे का सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पीड़ित का नाम बलभ्रद दास व शिवनाथ दत्ता है.

Next Article

Exit mobile version