शहर में बाढ़ के 24 डेंजर प्वाइंट

जमशेदपुर. संभावित बाढ़ को देखते हुए इससे बचाव के लिए उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में 24 क्षेत्र चिह्नित किये गये हैं, जहां बार-बार बाढ़ आने की संभावना अधिक रहती है. उपायुक्त ने सिविल डिफेंस को चार-चार स्वयं सेवकों को चिह्नित 24 वार्ड में जोड़ने का निर्देश दिया तथा गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 8:52 AM
जमशेदपुर. संभावित बाढ़ को देखते हुए इससे बचाव के लिए उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में 24 क्षेत्र चिह्नित किये गये हैं, जहां बार-बार बाढ़ आने की संभावना अधिक रहती है. उपायुक्त ने सिविल डिफेंस को चार-चार स्वयं सेवकों को चिह्नित 24 वार्ड में जोड़ने का निर्देश दिया तथा गुरुवार को रेड क्रॉस भवन में प्रायोगिक प्रशिक्षण अौर जेआरडी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में मॉक प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश सिविल डिफेंस को दिया.

उपायुक्त ने सेना, सिविल डिफेंस, जुस्को, रेड क्रास, प्रशासन, निकाय को बाढ़ से बचाव के लिए लाइफ जैकेट, लाइफ बोट, जेनसेट, रस्सी, टार्च समेत अन्य सामानों की सूची बनाने तथा उसे कंट्रोल रूम में रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया, जिससे संबंधित पदाधिकारियों में सामंजस्य बना रहे अौर सूचनायें तत्काल मिल सके. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, सेना के कमांडिंग अॉफिसर नीरज कुमार, मेजर अंकुर शर्मा, एडीएम सुबोध कुमार, एसडीअो प्रभात कुमार, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा आदि मौजूद थे.

डेंजर भवनों की पहचान करने का निर्देश
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में बारिश के दौरान खतरा पैदा करने वाले जर्जर भवनों की पहचान करने का निर्देश निकायों के विशेष पदाधिकारियों को दिया. साथ ही साकची थाना परिसर में नियंत्रण कक्ष अौर जिला इमरजेंसी अॉपरेशन सेंटर कार्यरत करने का निर्देश दिया.