गम्हरिया: नानक इस्पात में बिजली विभाग की छापामारी, 3.14 करोड़ जुर्माना, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज, विरोध

गम्हरिया. औद्योगिक क्षेत्र फेज-6 स्थित इंगोट बनाने वाली मेसर्स नानक इस्पात कंपनी (स्टील फार्नेस) में गुरुवार को बिजली विभाग ने अौचक छापामारी की. इसमें कंपनी में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी किये जाने का भंडाफोड़ हुआ. करीब सात घंटे तक चली छापामारी में रात दस बजे कंपनी का मेन मीटर, मीटरिंग यूनिट अौर चेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 7:57 AM
गम्हरिया. औद्योगिक क्षेत्र फेज-6 स्थित इंगोट बनाने वाली मेसर्स नानक इस्पात कंपनी (स्टील फार्नेस) में गुरुवार को बिजली विभाग ने अौचक छापामारी की. इसमें कंपनी में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी किये जाने का भंडाफोड़ हुआ. करीब सात घंटे तक चली छापामारी में रात दस बजे कंपनी का मेन मीटर, मीटरिंग यूनिट अौर चेक मीटर जब्त किया गया.
छापामारी में शुरुआत में बिजली चोरी का पता नहीं चला, लेकिन आइटी अौर बिजली विभाग के टेक्नीकल टीम ने जब गहन चेकिंग की तो मीटरिंग यूनिट के दरवाजा के ताला के छेद में की गयी छेड़छाड़ पकड़ी गयी. उक्त छेद से बिना मीटर छुए छेड़छाड़ की जा रही थी, जो पकड़ी गयी. कंपनी के मेन मीटर का सील भी संदिग्ध हालत में पाया गया.

इधर, मीटर से छेड़छाड़ का मामला पाये जाने पर विभाग ने कंपनी पर 3.14 करोड़ का जुर्माना लगाया और आदित्यपुर थाना में कंपनी के मालिक अमित गुप्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. छापामारी का नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार कर रहे थे. इधर बीको मोड़ से कुछ दूरी पर (श्मशान काली के पास) नानक इस्पात कंपनी में अपराह्न तीन बजे छापामारी की खबर पाकर एसिया के पदाधिकारी समेत कई उद्यमी कंपनी में पहुंचे. साथ ही अभियान का विरोध शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद देर शाम करीब साढ़े सात बजे आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार व एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के समझाने पर उद्यमी शांत हुए. श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कंपनी में छापामारी की गयी. इसमें चोरी पकड़ में आने के बाद देर रात राजस्व हानि का आकलन कर आदित्यपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज तिवारी के बयान पर कंपनी मालिक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी.

कंपनी के मालिक व अन्य पर होगी कार्रवाई :एसी
अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने बताया कि नानक इस्पात कंपनी में बिजली चोरी के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. कंपनी के मालिक, निदेशक व अन्य के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा कर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी में कार्यपालक अभियंता पंकज तिवारी, खेस मोहन हेसा, प्रणव तिवारी एसडीओ उदय शंकर केसरी, इइ संजीव कुमार, आइटी के इइ अमित शर्मा आदि शामिल थे.
कंपनी में छापामारी काे लेकर चला घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा
छापामारी अभियान को लेकर विभागीय पदाधिकारी व उद्यमियों के बीच घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हम किसी से कम नहीं के तर्ज पर एक-दूसरे के खिलाफ पदाधिकारी व उद्यमी अड़े रहे. एक ओर उद्यमियों द्वारा कार्रवाई के विरोध में डीसी, आयडा एमडी समेत अन्य पदाधिकारियों से शिकायत कर समझाने की चेतावनी दी गयी, तो वहीं विभाग भी एसपी समेत अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए कार्रवाई को लेकर अड़े रहे. इसको लेकर काफी देर तक उनके बीच तू-तू मैं-मैं भी होती रही.

Next Article

Exit mobile version