19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने कहा, ठेकेदार पैसा ले गया

जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत द. करनडीह पंचायत में 453 शौचालय निर्माण में अनियमितता के मामले में मुखिया सरस्वती टुडू गुरुवार को जांच पदाधिकारी एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा से मिली. मुखिया ने निदेशक के समक्ष लाभुकों की सूची प्रस्तुत की. निदेशक ने तीन दिनों में बन चुके हर शौचालय का सीरियल नंबर […]

जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत द. करनडीह पंचायत में 453 शौचालय निर्माण में अनियमितता के मामले में मुखिया सरस्वती टुडू गुरुवार को जांच पदाधिकारी एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा से मिली. मुखिया ने निदेशक के समक्ष लाभुकों की सूची प्रस्तुत की.

निदेशक ने तीन दिनों में बन चुके हर शौचालय का सीरियल नंबर (एसबीएम एसके), सभी शौचालय का फोटो अौर शौचालय निर्माण में कितने गैंग( टीम) लगे थे अौर उसमें कौन-कौन लोग लगे थे उसका नाम देने का निर्देश दिया.

453 शौचालय के निर्माण में मिले 54 लाख रुपये में से अधिकांश राशि फरवरी में ही खाते से निकल जाने अौर घटिया-अधूरा निर्माण होने के संबंध में मुखिया द्वारा बताया गया कि साहेबगंज का ठेकेदार राजू खान, शौकत अली व अन्य पैसा लेकर जैसे-तैसे काम कर चले गये. जिन शौचालय का निर्माण अधूरा पाया गया है वे शौचालय सूची के अतिरिक्त है जिसका निर्माण उनके द्वारा अपने पैसे से कराया जा रहा है, जिसकी राशि मिलने पर भुगतान किया जायेगा.

मुखिया ने टूटे हुए शौचालय की मरम्मत के लिए समय देने की भी मांग की. इस सबंध में डीडीसी सूरज कुमार ने भी मुखिया से कई जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें