मुखिया ने कहा, ठेकेदार पैसा ले गया

जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत द. करनडीह पंचायत में 453 शौचालय निर्माण में अनियमितता के मामले में मुखिया सरस्वती टुडू गुरुवार को जांच पदाधिकारी एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा से मिली. मुखिया ने निदेशक के समक्ष लाभुकों की सूची प्रस्तुत की. निदेशक ने तीन दिनों में बन चुके हर शौचालय का सीरियल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 8:00 AM
जमशेदपुर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत द. करनडीह पंचायत में 453 शौचालय निर्माण में अनियमितता के मामले में मुखिया सरस्वती टुडू गुरुवार को जांच पदाधिकारी एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा से मिली. मुखिया ने निदेशक के समक्ष लाभुकों की सूची प्रस्तुत की.

निदेशक ने तीन दिनों में बन चुके हर शौचालय का सीरियल नंबर (एसबीएम एसके), सभी शौचालय का फोटो अौर शौचालय निर्माण में कितने गैंग( टीम) लगे थे अौर उसमें कौन-कौन लोग लगे थे उसका नाम देने का निर्देश दिया.

453 शौचालय के निर्माण में मिले 54 लाख रुपये में से अधिकांश राशि फरवरी में ही खाते से निकल जाने अौर घटिया-अधूरा निर्माण होने के संबंध में मुखिया द्वारा बताया गया कि साहेबगंज का ठेकेदार राजू खान, शौकत अली व अन्य पैसा लेकर जैसे-तैसे काम कर चले गये. जिन शौचालय का निर्माण अधूरा पाया गया है वे शौचालय सूची के अतिरिक्त है जिसका निर्माण उनके द्वारा अपने पैसे से कराया जा रहा है, जिसकी राशि मिलने पर भुगतान किया जायेगा.

मुखिया ने टूटे हुए शौचालय की मरम्मत के लिए समय देने की भी मांग की. इस सबंध में डीडीसी सूरज कुमार ने भी मुखिया से कई जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version