डिब्बा गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति
जमशेदपुर. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह भूषण कॉलोनी के डिब्बा दुकान में गुुरुवार दोपहर लगी आग से कागज निर्मित डिब्बे और गत्ता जल कर रखा हो गये. आग से लगभग सात लाख की सम्पत्ति का नुकसान होने की बात गोदाम मालिक विनोद कुमार ने बतायी है. दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के […]
जमशेदपुर. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह भूषण कॉलोनी के डिब्बा दुकान में गुुरुवार दोपहर लगी आग से कागज निर्मित डिब्बे और गत्ता जल कर रखा हो गये. आग से लगभग सात लाख की सम्पत्ति का नुकसान होने की बात गोदाम मालिक विनोद कुमार ने बतायी है. दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने से गोदाम में धुआं भर गया था जिसे आगे बुझाने में परेशानी आयी. घटना दोपहर एक बजे की है. गोदाम में मिठाई दुकानों के लिए डिब्बा बनाया जाता है. दोपहर को गोदाम का शटर बंद था. तभी गोदाम से धुअां निकलता बस्ती के लोगों ने देखा और गोदाम मालिक विनोद कुमार को सूचना दी. इधर दमकल की दो गाड़ियां व सिदगाेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. गोदाम का शटर खोलने के बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया
बस्ती के कई लोगों ने जताया विरोध. गोदाम में आग लगने के बाद लोगों ने बस्ती में गोदाम बनाने पर विरोध जताया. लोगों का कहना था कि गोदाम बस्ती में बनाया जाना पूरी तरह गलत है. अगर यह घटना रात में घटती तो आसपास की घर भी आग की चपेट में आ जाते. लोगों ने विनोद कुमार को गोदाम हटाने की बात भी कही.