नरसिंह इस्पात में हादसा, तीन मरे

जमशेदपुर : चौका थाना क्षेत्र के खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी में रविवार को रात नौ बजे हुई दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गयी. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कंपनी में शिफ्ट चेंज हो रहा था और एक स्थान पर चार मजदूर काम कर रहे थे. उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 5:18 AM

जमशेदपुर : चौका थाना क्षेत्र के खूंटी स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी में रविवार को रात नौ बजे हुई दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गयी. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कंपनी में शिफ्ट चेंज हो रहा था और एक स्थान पर चार मजदूर काम कर रहे थे. उसी दौरान कंपनी के अंदर एक हाइवा ने बैक होने के क्रम में उन चारों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया.

घटनास्थल पर ही लपाइका के रहने वाले विदेश महतो, खूंटी के रहनेवाले मिसिर महतो एवं तुलग्राम के रहनेवाले रमेश महतो की मौत हो गयी. पहाड़धार के रहनेवाले ज्योति लाल माझी घायल हो गये. उसका पैर हाइवा से क्षतिग्रस्त हो गया. सभी को एमजीएम ले जाया गया है. समाचार लिखे जाने तक कंपनी के आसपास ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है. घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में हैं. घटनास्थल पर नजर रखने के लिए चौका पुलिस पहुंच चुकी है. अन्य थानों को भी सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version