बैठक में मनरेगा के तहत डोभा व शौचालय निर्माण करने, दो दिन के भीतर प्लस टू मास्टर रोल तैयार करने, सभी पंचायतों में प्रत्येक दिन 100 मजदूर लगाये जाने, मेड बंदी, पशु सेड, बागवानी आदि पर चरचा की गयी. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 के निर्माणाधीन 867 आवास एवं 2017-18 के नये 531 आवास को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया. बैठक में पटमदा 15 पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सीएफटी सदस्य, वार्ड सदस्य, मनरेगा जेइ आदि शामिल हुए. महिला समूह द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार बीडीअो ने सांसद आदर्श गांव में चलाये जा रहे अवैध महुआ शराब भट्ठियों को भी अपने आप बंद किये जाने का अाह्नान किया.
लेटेस्ट वीडियो
लड़ाईडुंगरी सबर टोला में बनायें शौचालय : बीडीओ
पटमदा: पटमदा प्रखंड सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक बैठक में बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने गोबरघुसी के लड़ार्इडुंगरी सबर टोला व सांसद आदर्श गांव में शौचालय बनाने का पंचायत अध्यक्ष व सचिव को निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा के तहत डोभा व शौचालय निर्माण करने, दो दिन के भीतर प्लस टू मास्टर रोल तैयार करने, सभी […]
Modified date:
Modified date:
पटमदा: पटमदा प्रखंड सभागार में शुक्रवार को साप्ताहिक बैठक में बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने गोबरघुसी के लड़ार्इडुंगरी सबर टोला व सांसद आदर्श गांव में शौचालय बनाने का पंचायत अध्यक्ष व सचिव को निर्देश दिया.
शौचालय की सूची में शामिल सबर परिवार. पटमदा के गोबरघुसी गांव का टोला लड़ार्इडुंरी सबर टोला में बीडीअो के निर्देश पर मनरेगा के तहत सभी का शौचालय बनाया जायेगा. इसमें अलंकर सबर, बाबू सबर, सुनील सबर, दशरथ सबर, मंजरी सबर, कार्तिक सबर, राजू सबर, सारती सबर, विश्वनाथ सबर, गुरुचरण सबर, शगी सबर, गुलफा सबर, राजेंद्र सबर, श्रीपति सबर, सुशील सबर, मंगल सबर, समांनी सबर, सुभाष सबर आदि.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

