11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कारा सुरक्षा समिति की बैठक, जेल में लगेगा 4जी जैमर

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली कारा सुरक्षा समिति की बैठक में घाघीडीह जेल में अत्याधुनिक तकनीक वाला 4जी जैमर लगाने का निर्णय लिया गया. घाघीडीह जेल में अभी 2 जी का जैमर लगा हुआ है अौर 2 जुलाई की छापामारी से वहां 4जी मोबाइल फोन का इस्तेमाल होने की बात सामने आयी. वर्तमान […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली कारा सुरक्षा समिति की बैठक में घाघीडीह जेल में अत्याधुनिक तकनीक वाला 4जी जैमर लगाने का निर्णय लिया गया. घाघीडीह जेल में अभी 2 जी का जैमर लगा हुआ है अौर 2 जुलाई की छापामारी से वहां 4जी मोबाइल फोन का इस्तेमाल होने की बात सामने आयी. वर्तमान में लगा जैमर 2 जी फोन पर भी प्रभावी नहीं था. उपायुक्त ने जेल के वाच टावर में जैप 10 के जवानों को तैनात करने के लिए जेल आइजी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
वाच टावर में अभी होमगार्ड जवान तैनात हैं. उपायुक्त ने घाघीडीह एवं घाटशिला जेल में भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा मेडिकल सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया. निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाने के प्रयास तेज करने अौर इ- मुलाकात की संख्या बढ़ाने काे भी कहा गया है. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम सह जेल अधीक्षक सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें