किन्नरों की पहल के बाद जागा रेलवे

जमशेदपुर. स्टेशन स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने जर्जरहाल सड़क की मरम्मत का कार्य शुक्रवार को रेलवे ने शुरू कराया. टाटानगर स्टेशन से जुगसलाई की मुख्य सड़क पर लोगों की परेशानी का कारण बने गड्ढे को अभी अस्थायी रूप से भरा जा रहा है. बाद में इसकी स्थायी रूप से मरम्मत करायी जायेगी.... 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 9:41 AM
जमशेदपुर. स्टेशन स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने जर्जरहाल सड़क की मरम्मत का कार्य शुक्रवार को रेलवे ने शुरू कराया. टाटानगर स्टेशन से जुगसलाई की मुख्य सड़क पर लोगों की परेशानी का कारण बने गड्ढे को अभी अस्थायी रूप से भरा जा रहा है. बाद में इसकी स्थायी रूप से मरम्मत करायी जायेगी.

11 जुलाई 2017 को ‘प्रभात खबर’ में सड़क की जर्जर स्थित और लोगों की परेशानी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. इसके बाद बीते दिनों टाटानगर पहुंचे रेलवे जीएम के सामने भी सड़क की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया गया. इस बीच किन्नरों ने सड़क की सांकेतिक रूप से मरम्मत कर रेलवे अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास कराने का प्रयास किया. इसे गंभीरता से लेते हुए डीआरएम छत्रसाल सिंह ने सीनियर डीइएन को-आॅर्डिनेशन को जांच का आदेश दिया. बुधवार को मंडल रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में भी यह मुद्दा गंभीरता से उठा. इसके बाद डीआरएम ने सीनियर डीइएन को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. शुक्रवार को रेलवे ने संकटा सिंह पेट्राेल पंप के सामने सड़क की मरम्मत शुरू कर दिया है.