सरजामदा में पुलिस गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरा, हंगामा
जमशेदपुर: सरजामदा में भाभी-देवर के विवाद की जांच करने पहुंची परसुडीह पुलिस की गाड़ी को शुक्रवार को ग्रामीणों ने घेर लिया. सूचना पाकर परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता देर रात सरजामदा पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया. पुलिस के मुताबिक भाभी की लिखित शिकायत पर पुलिस देवर को पकड़ने गयी थी, […]
जमशेदपुर: सरजामदा में भाभी-देवर के विवाद की जांच करने पहुंची परसुडीह पुलिस की गाड़ी को शुक्रवार को ग्रामीणों ने घेर लिया. सूचना पाकर परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता देर रात सरजामदा पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया. पुलिस के मुताबिक भाभी की लिखित शिकायत पर पुलिस देवर को पकड़ने गयी थी, जबकि ग्रामीणों का कहना था कि दोनों के बीच समझौता हो गया था फिर पुलिस देवर को कैसे ले जा सकती है? ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस को जांच बंद करनी पड़ी.
पुलिस ने देवर को छोड़ दिया और वापस लौट आयी. हालांकि पुलिस गाड़ी घेरने की सूचना पाकर बागबेड़ा और सुंदरनगर थाना की पुलिस के साथ पीसीआर गाड़ी भी पहुंच गयी थी. जानकारी के मुताबिक सरजामदा में भाभी और देवर के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. भाभी ने परसुडीह पुलिस को इसकी जानकारी दी.
शुक्रवार की रात दस बजे के लगभग शिकायत के मुताबिक देवर को पकड़ने के लिए पुलिस सरजामदा पहुंच गयी. सरजामदा में पुलिस देवर को पकड़ कर साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन देवर ने विरोध किया. उसका कहना था कि मामले का निपटारा गांव में हो चुका है. इस बीच काफी संख्या में गांव वाले जुट गये और पुलिस गाड़ी को घेर लिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी पहुंचे और फिर ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया.
भाभी-देवर के बीच मारपीट में भाभी ने लिखित शिकायत की है. पुलिस देवर को पकड़ने सरजामदा गयी थी. इसबीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि दोनों के बीच आपसी समझौता हो गया है. इसके बाद पुलिस ग्रामीणों को समझाकर वापस लौट आयी.
अनिमेष गुप्ता, थाना प्रभारी, परसुडीह