अाइआइएमएम के अध्यक्ष बने शंभू, नीलेश सचिव

आइआइएमएम की वार्षिक आमसभा जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम) की नयी कमेटी का गठन रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शनिवार को आम सभा में हुई. इस अवसर पर सभी ने संस्था को और मजबूत बनाने के साथ-साथ युवाओं जोड़ने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 4:35 AM

आइआइएमएम की वार्षिक आमसभा

जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम) की नयी कमेटी का गठन रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शनिवार को आम सभा में हुई. इस अवसर पर सभी ने संस्था को और मजबूत बनाने के साथ-साथ युवाओं जोड़ने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के रूप में चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर अमिताभ बक्शी उपस्थित थे. वहीं सभापति ने कहा कि आइआइएमएम जमशेदपुर पूर्वी भारत की एक प्रगतिशिल शाखा है.
साथ ही सदस्यों की सेवा के लिए कई सेमिनार व प्रोग्राम के साथ सामग्री प्रबंधन सप्ताह, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया जाता है. सचिव श्री नीलेश कुमार मश्रिा ने साल भर गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया. वहीं अवैतनिक कोषाध्यक्ष राजीव कुमार ने वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. मौके पर अमिताभ बक्शी ने सदस्यों के समर्थन हर्ष जताया.
नयी कार्यकारिणी
अध्यक्ष- शंभू शेखर, उपाध्यक्ष- एसएस करीम, सचिव- नीलेश कुमार मिश्रा, अवैतनिक कोषाध्यक्ष- राजीव कुमार, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य-जी राममूर्ति, कृष्ण मोहन भारद्वाज, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, शिवाजी सिन्हा, समिति के सदस्य- एसएच वजीफादार, नवीन कुमार सिंह, राजेंद्र खुल्लर, जीवी श्रीराम कुमार, पाठ्यक्रम समन्वयक-जी डी पांडेय.

Next Article

Exit mobile version