कंपनियों ने जारी की सालाना रिपोर्ट
कंपनी की स्थिति बेहतर होने का दावा... बंद टायो कंपनी के एमडी को मिलेंगे सालाना 40 लाख जमशेदपुर : टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी टायो रोल्स जहां बंद हो रहा है और कर्मचारी वेतन और अन्य सुविधा के लिए मारे-मारे फिर रहे है और आंदोलन हो रहा है. उसके ठीक विपरित टायो रोल्स के एमडी […]
कंपनी की स्थिति बेहतर होने का दावा
बंद टायो कंपनी के एमडी को मिलेंगे सालाना 40 लाख
जमशेदपुर : टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी टायो रोल्स जहां बंद हो रहा है और कर्मचारी वेतन और अन्य सुविधा के लिए मारे-मारे फिर रहे है और आंदोलन हो रहा है. उसके ठीक विपरित टायो रोल्स के एमडी के शंकर मरार का वेतन लगातार बढ़ता गया है. इस साल उनका वेतनमान सालाना 40 लाख 18 हजार रुपये हो चुका है. सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा खुद टायो प्रबंधन ने किया है. इसके तहत बताया गया है कि उनको वेतन के मद में 21.50 लाख रुपये, परक्विजिट समेत अन्य सुविधा पर 12.87 लाख रुपये, जबकि रिटायरमेंट बेनीफिट के तौर पर 5.81 लाख रुपये दिया जा रहा है.
18 जुलाई को रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित आमसभा के दौरान उनके वेतनमान पर मंजूरी भी दे दी गयी और उनको 2019 तक के लिए एमडी के तौर पर सेवा विस्तार भी दे दिया गया है. यहीं नहीं, यह भी मुहर लग गयी है कि टायो रोल्स के एमडी के शंकर मरार की नौकरी नहीं जायेगी. के शंकर मरार को टायो रोल्स का एमडी रहते हुए टाटा स्टील में ट्रांस्फर कर दिया गया है, जहां से उनको हर सालाना वेतनमान मिलता रहेगा. उनको सेवा विस्तार 10 अगस्त 2019 तक के लिए दिया गया है.
