बस ने युवक को कुचला, मौत
डिमना रोड. मुआवजे को लेकर एक घंटा दोनों ओर से सड़क को किया जाम तत्काल 20 हजार की सहायता, बस मालिक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड पर शनिवार दोपहर 4 बजे बस की चपेट में आने से शंकोसाई रोड नंबर एक निवासी शंकर गोराई (30) की मौत हो […]
डिमना रोड. मुआवजे को लेकर एक घंटा दोनों ओर से सड़क को किया जाम
तत्काल 20 हजार की सहायता, बस मालिक से मुआवजा दिलाने का आश्वासन
जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड पर शनिवार दोपहर 4 बजे बस की चपेट में आने से शंकोसाई रोड नंबर एक निवासी शंकर गोराई (30) की मौत हो गयी. शंकर ह्यूम पाइप स्थित एक गैराज में मिस्त्री था. शंकर की मौत के बाद बस्तीवासियों और परिजनों ने पांच लाख मुआवजा व पत्नी को नौकरी देने की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक मानगो-डिमना रोड को दोनों ओर से जाम रखा. मौके पर पहुंचे डीएसपी केएन मिश्रा, अनुदीप सिंह, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय आदि ने लोगों से वार्ता की. परिजनों को 20 हजार रुपया तत्काल सहायता राशि दी गयी. बस मालिक से मुआवजा की रकम दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद लाेगों ने सड़क जाम खत्म किया. जाम के दौरान एक भी वाहन को पार नहीं करने दिया गया.
शनिवार को शंकर (बाइक बीआर16एफ- 4859) पर ह्यूम पाइप स्थित गैरेज से अपने घर शंकोसाई खाना खाने जा रहा था. इस दौरान सुमन होटल के सामने मानगो से डिमना चौक की ओर जा रही बस (बीआर16 पी- 1762) ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से शंकर बाइक के साथ सड़क पर गिर गया, तभी तेज रफ्तार बस का अगला चक्का उसके सिर के ऊपर से गुजर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ने बस को उलीडीह थाना में खड़ा का खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बस भागाबांधी से बड़ा बाजार मार्ग पर चलती है.
दो बच्चे का पिता था शंकर, पत्नी गर्भवती. मृतक शंकर गोराई की पत्नी सुनीता गोराई उर्फ डोली गोराई गर्भवती है. शकर के दो बच्चे है. एक पांच साल का पुत्र और तीन साल की बेटी है.
शंकर की भाभी ने बताया कि परिवार की पूरी जिम्मेदारी शंकर ही उठाता था. शंकर की मौत होने के बाद एक परिवार बेसहारा हो गया है. परिवार की पूरी खुशियां छीन गयी है.
शंकोसाई निवासी शंकर गैरेज में मिस्त्री का काम करता था
पेड़ की डाली से मार्ग को किया अवरुद्ध
शंकर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने डिमना रोड को दोनों ओर जाम कर दिया. पेड़ की डाली और वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर सड़क अवरूद्ध कर दी. लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की. रास्ते से लोगों ने छोटे-बड़े वाहनों को भी आने-जाने नहीं दिया. सड़क जाम होने से मानगो-डिमना रोड वाहनों की कतार लग गयी. सड़क जाम खत्म होने के बाद यातायात सामान्य होने में भी काफी समय लगा.