खाद्यान्न की होगी निगरानी कमेटी बनेगी
जमशेदपुर : बारिश के पानी से गरीबों का खाद्यान्न न सड़े, इसकी कालाबाजारी न हो, इसकी मोनिटरिंग की जायेगी. इसके लिए कमेटी बनेगी. रविवार को उक्त बातें मंत्री सरयू राय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहीं. श्री राय ने बताया कि राज्य खाद्य निगम जल्द इससे संबंधित कदम उठायेगा, ताकि कार्डधारियों को निर्बाध रूप […]
जमशेदपुर : बारिश के पानी से गरीबों का खाद्यान्न न सड़े, इसकी कालाबाजारी न हो, इसकी मोनिटरिंग की जायेगी. इसके लिए कमेटी बनेगी. रविवार को उक्त बातें मंत्री सरयू राय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहीं. श्री राय ने बताया कि राज्य खाद्य निगम जल्द इससे संबंधित कदम उठायेगा, ताकि कार्डधारियों को निर्बाध रूप से खाद्यान्न मिल सके.
एफसीआइ के बाहर किस परिस्थिति में सरायकेला-खरसावां का खाद्यान्न गुड्स साइडिंग पर उतारा जा रहा है. इस विषय पर पूर्वी सिंहभूम के डीसी व एफसीआइ के महाप्रबंधक से बात करूंगा.
छवि रंजन, डीसी, सरायकेला खरसावां जिला