फेंका गया गेहूं एफसीआइ का !

दो स्तर पर पड़ताल शुरू, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने उपायुक्त से की बात, डीसी ने बताया... दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी के किनारे एफसीआइ का खाद्यान्न फेंकने के मामले में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गहनता से जांच के आदेश दिये हैं. श्री राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 4:07 AM

दो स्तर पर पड़ताल शुरू, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने उपायुक्त से की बात, डीसी ने बताया

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी के किनारे एफसीआइ का खाद्यान्न फेंकने के मामले में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गहनता से जांच के आदेश दिये हैं. श्री राय ने इस मामले में डीसी अमित कुमार से बात की. डीसी ने प्रथम दृष्टया एफसीआइ का गेहूं होने की बात बतायी है. इधर, डीएम एसएफसी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि नदी किनारे खाद्यान्न फेंकने के मामले में दो स्तर पर जांच की जा रही है. एक जांच के लिए तीन एमओ को लगाया गया है,
जो एफसीआइ से जुड़े विभिन्न पहलुओं समेत अन्य टेक्नीकल चीजों का अध्ययन करके रिपोर्ट देंगे. वहीं नदी किनारे फेंके गये खाद्यान्न के मामले में बिष्टुपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बिष्टुपुर पुलिस खाद्यान्न उनके क्षेत्र में किस परिस्थिति में फेंका गया, इसकी अगल से जांच करेगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.