जमशेदपुर ने डिफेंडर अनस को 1.10 करोड़ में खरीदा

जमशेदपुर : टाटा ग्रुप ने रविवार को अपने पहले आइएसएल सीजन के लिए मुंबई में आयोजित खिलाड़ियाें की नीलामी में बड़ी बोली लगायी. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली टीम जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) ने अनस एथाडोडिका (डिफेंडर) को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने सुब्रत पॉल (गोलकीपर), मेहताब हुसैन (मिडफील्डर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 4:08 AM

जमशेदपुर : टाटा ग्रुप ने रविवार को अपने पहले आइएसएल सीजन के लिए मुंबई में आयोजित खिलाड़ियाें की नीलामी में बड़ी बोली लगायी. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली टीम जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) ने अनस एथाडोडिका (डिफेंडर) को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने सुब्रत पॉल (गोलकीपर), मेहताब हुसैन (मिडफील्डर) और सौविक चक्रवर्ती जैसे बड़े नामों के साथ 15 खिलाड़ियों को चुन कर इंडियन सुपर लीग 2017 में अपनी पहली उपस्थिति में छाप छोड़ने के लिए दुर्जेय टीम का गठन किया. आइएसएल के ड्रॉफ्ट ऑक्शन में कुल 199 खिलाड़ी शामिल हुए. इन 199 खिलाड़ियों में से 10 फ्रेंचाइजी टीम ने कुल 134 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्टिंग के जरिये अपने साथ जोड़ा.

आइएसएल : जेएफसी ने लगायी बोली, 15 खिलाड़ी बुक
आइएसएल के आने वाले सीजन में जमशेदपुर को एक अलग क्लब का दर्जा देने के लिए हम आइएसएल को धन्यवाद देते हैं. इसने टाटा ग्रुप और टाटा स्टील के टाटा फुटबॉल एकेडमी के सपने को जीवंत किया है. जिसका गठन 30 वर्ष पहले भारतीय फुटबॉल में योगदान देने और विश्व पटल पर इसकी प्रगति को साकार करने के लिए किया गया था.
कौशिक चटर्जी, ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनांस कॉर्पोरेट एंड यूरोप)

Next Article

Exit mobile version