लड़कों के साथ खेलती थीं, अब हैं हिमाचल की कोच
जमशेदपुर: बचपन में लड़कों के साथ गली में क्रिकेट खेलने की ललक ने न जाने कब कामयाबी तक पहुंचा दिया, पता ही ना चला. यह कहना है शहर के सोनारी इलाके में रहनेवाली पुष्पांजलि बनर्जी का. पुष्पांजलि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट अकादमी की कोच हैं. भारतीय वीमेंस टीम की विकेटकीपर सुषमा वर्मा इसी […]
जमशेदपुर: बचपन में लड़कों के साथ गली में क्रिकेट खेलने की ललक ने न जाने कब कामयाबी तक पहुंचा दिया, पता ही ना चला. यह कहना है शहर के सोनारी इलाके में रहनेवाली पुष्पांजलि बनर्जी का. पुष्पांजलि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट अकादमी की कोच हैं. भारतीय वीमेंस टीम की विकेटकीपर सुषमा वर्मा इसी अकादमी की खिलाड़ी है.
पुष्पांजलि बताती हैं कि मुझे बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना काफी पसंद था. क्रिकेट के अलावा मैं कबड्डी, वॉलीबॉल भी खेला करती थी. उसी दौरान मुझे पता चला कि शहर के वीमेंस कॉलेज में क्रिकेट की प्रैक्टिस करायी जाती है. उस समय मैं स्कूल में पढ़ती थी. लड़कों के साथ खेलने के कारण मैं काफी अच्छा खेलती थी. मेरा सेलेक्शन हो गया.
पहले ही साल जिला, सीनियर टीम, अंडर-19 जूनियर के साथ जोनल में मेरा चयन हो गया. मैंने सीनियर नेशनल, जूनियर जोनल, सीनियर जोनल, ऑल इंडिया झांसी चैंपियनशिप, अंडर-19 सीनियर, अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रही. झारखंड की खिलाड़ियों का दबदबा पहले से बढ़ा है. इनके परफॉरमेंस में काफी सुधार आया है.
संजय पांडेय, कोच, राज्य महिला टीम