एनएच-33: कापागोड़ा के पास डायवर्सन बहने से बढ़ी परेशानी, बारिश के बीच मरम्मत में हुई दिक्कत, बह जा रहे थे पाइप

गालूडीह. कापागोड़ा के पास हाइवे पर एक तरफ मरम्मत कार्य चल रहा था. ह्यूम पाइप और बोल्डर-पत्थर डाला जा रहा था, तो दूसरी तरफ तेज बहाव से मिट्टी का कटाव हो रहा था. दूसरी तरफ सड़क धंस रही थी. सुबह से देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी था. हालांकि सफलता नहीं मिली थी. पानी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 9:36 AM

गालूडीह. कापागोड़ा के पास हाइवे पर एक तरफ मरम्मत कार्य चल रहा था. ह्यूम पाइप और बोल्डर-पत्थर डाला जा रहा था, तो दूसरी तरफ तेज बहाव से मिट्टी का कटाव हो रहा था. दूसरी तरफ सड़क धंस रही थी. सुबह से देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी था. हालांकि सफलता नहीं मिली थी. पानी का तेज बहाव मरम्मत कार्य में अचड़न डाल रहा था. रात में भी मरम्मत कार्य जारी था. देर रात कर मरम्मत पूरा नहीं हो पाया था. एक तरफ मरम्मत तो दूसरी कटाव. कोपागोड़ा के पास सोमवार की सुबह से ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ने बहे डायवर्सन का मरम्मत कार्य शुरू किया.

शुरू में पानी के तेज बहाव में तीन ह्यूम पाइप बह गये. बाद में बोल्डर-पत्थर डाला गया. दोपहर में बहाव कुछ कम होने और बारिश कुछ देर तक थमने पर मरम्मत कार्य में तेजी आयी. तब जाकर डायवर्सन में तीन ह्यूम पाइप लगाये गये. उपर से बोल्डर-पत्थर डाला गया. बहाव तेज होने से कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. फोरलेन का निर्माण कर रही ठेका कंपनी के कौशिक सरकार ने कहा कि रात में भी काम चलेगा. मंगलवार सुबह तक हर हाल में मरम्मत कार्य पूरा करेंगे और हाईवे सुचारू होगा.

कापागोड़ा में पुरानी पुलिया में मिट्टी कटाव. एनएच 33 पर कोपागोड़ा के पास बनी पुरानी पुलिया में भी मिट्टी का कटाव हुआ है. नाला में तेज बहाव से पुरानी पुलिया के दोनों किनारे मिट्टी और सड़क का काफी मात्रा कटाव हो गया है. पुलिया के पाये दुरुस्त हैं. दोनों किनारा कट गये हैं. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. फोरलेन निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी के मैनेजर कौशिक सरकार ने कहा कि बरसात के बाद पुरानी पुलिया को तोड़ दी जायेगी. नयी पुलिया बन रही है. इससे आवागमन पहले ही बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version