शास्त्रीनगर में रात में घुसा पानी, कई बेघर

जमशेदपुर. लगातार बारिश और खरकई में बढ़े जलस्तर के कारण कदमा शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक से पांच तक के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. करीब 100 घर व झोपड़ी जलमग्न हो गये हैं. कदमा-शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक से पांच के अलावा गंगोत्री इनक्लेव तक के निचले इलाकों में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 9:37 AM
जमशेदपुर. लगातार बारिश और खरकई में बढ़े जलस्तर के कारण कदमा शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक से पांच तक के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. करीब 100 घर व झोपड़ी जलमग्न हो गये हैं. कदमा-शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक से पांच के अलावा गंगोत्री इनक्लेव तक के निचले इलाकों में पानी भर गया है.
शास्त्रीनगर ब्लॉक-2 स्थित मस्जिद रोड निवासी महफूज अंसारी ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे से नदी में पानी बढ़ना शुरू हो गया था. पहले उम्मीद थी कि पानी निकल जाएगा, लेकिन रात एक बजे घरों में पानी घुसना शुरू हुआ तो भाग-दौड़ मच गयी. यही हालात अन्य इलाके का रहा. कई लोगों ने ऊपरी इलाके में शरण ली है. कई परिवार ने तो कदमा शास्त्रीनगर के निर्मल सेवा सदन के हॉल में शरण ली है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया, लेकिन किसी को राशन व अन्य सुविधा नहीं मिली है.

घर में पानी घुसने के कारण जितना जल्दी हो सका, सामान निकाला. लेकिन चूल्हा, बिछावन, अालमारी आदि नहीं निकाल सके. बाढ़ की वजह से कई परिवार बेघर हो गये हैं. इनकी किसी ने सुधि तक नहीं ली. घरों में बाढ़ का पानी घुसने और लगातार बारिश के कारण लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.

कदमा के ग्रीन पार्क व आसपास के फ्लैट में घुसा पानी. कदमा के ग्रीन पार्क और आसपास के फ्लैट में भी पानी घुस गया है. लोगों ने किसी तरह अपना चार पहिया व दोपहिया वाहनों को बाहर निकाला तथा बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. अब तक पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version