350 घरों में घुसा पानी, दो हजार से ज्यादा प्रभावित

जमशेदपुर. बागबेड़ा बड़ौदा घाट के आसपास के करीब 350 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे करीब दो हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. सोमवार सुबह लगभग तीन बजे से घरों में पानी घुसना शुरू हुआ. पानी घुसता देख आनन-फानन लोग अपने समान सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने लगे. धीरे-धीरे बाढ़ का पानी बागबेड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 9:37 AM
जमशेदपुर. बागबेड़ा बड़ौदा घाट के आसपास के करीब 350 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे करीब दो हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. सोमवार सुबह लगभग तीन बजे से घरों में पानी घुसना शुरू हुआ. पानी घुसता देख आनन-फानन लोग अपने समान सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने लगे. धीरे-धीरे बाढ़ का पानी बागबेड़ा नया बस्ती, बाबा कुटी, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, नया का रोड नंबर एक, दो व तीन, सिदो-कान्हू बस्ती, रिवर व्यू कॉलोनी, शिवनगर, गणेश नगर, प्रधान टोला, हरहरगुट्टू,सहित अन्य जगहों पर पानी भर गया.

जानकारी मिलने पर सीओ महेश्वर महतो, एडीसी सुनील कुमार व बागबेड़ा थाना प्रभारी आरएस सिंह ने बागबेड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी ली. इसके पहले सुबह से ही जिला परिषद सदस्य किशोर यादव व बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य समाज सेवी संगठनों के सदस्यों ने राहत कार्य चलाया और माइक से सुरक्षित जगहों पर जाने का लोगों से आग्रह करते रहे. जिला प्रशासन की ओर से नया बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय, लोहिया भवन, सिदो- कान्हू मैदान, बागबेड़ा चौक शिशु मंदिर में राहत शिविर बनाया गया है. प्राथमिक विद्यालय में जिला प्रशासन की ओर से जनरेटर की व्यवस्था की गयी है.

बस्ती के लोगों ने बताया कि बागबेड़ा वृद्धा मैदान रिवर व्यू के पास लगे स्लुइस गेट बंद करने के कारण यहां स्थित दोनों नाले का पानी बस्ती में घुस गया. जिला परिषद सदस्य किशोर यादव व सुबोध झा ने कहा कि स्लुइस गेट बंद होने के कारण नाला का पानी जमा हो जाता है जिससे सभी घरों में पानी भर जाता है. उन्होंने प्रशासन की ओर से इसमें दो मोटर लगाने की मांग की ताकि अगर नाला का पानी भरता है तो उसको मोटर के माध्यम से स्लुइस गेट के दूसरे तरफ फेंका जा सके.

बागबेड़ा में लगा कैंप. बागबेड़ा स्थिति सिदो- कान्हू मैदान में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर मेडिकल कैंप लगाया गया. इस दौरान 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी.

Next Article

Exit mobile version