आज से सेल्स टैक्स का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश

जमशेदपुर. राज्य सरकार के सरकारी विभाग के सारे ड्राइंग व डिस्बर्समेंट ऑफिसर (डीडीओ) को सेल्स टैक्स विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया जाये. रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल मंगलवार को खोल दिया जायेगा. सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त अपील अजय सिन्हा और उपायुक्त सीएल शर्मा ने सेल्स टैक्स विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 9:40 AM
जमशेदपुर. राज्य सरकार के सरकारी विभाग के सारे ड्राइंग व डिस्बर्समेंट ऑफिसर (डीडीओ) को सेल्स टैक्स विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया जाये. रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल मंगलवार को खोल दिया जायेगा. सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त अपील अजय सिन्हा और उपायुक्त सीएल शर्मा ने सेल्स टैक्स विभाग के कार्यालय में आयोजित सेमिनार में यह जानकारी दी. दोनों अधिकारियों ने कहा कि डीडीओ को भी सरकारी विभागों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

इसके लिए पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करें. इस दौरान बताया गया कि सेल परचेज व सर्विस देने वाले सभी सरकारी विभागों के लिए भी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है.


अपील के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि लाइसेंस और आरसी से जुड़े डिपार्टमेंट को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. आरटीओ डिपार्टमेंट जहां कमर्शियल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होता है, उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. सर्विस देने वाले व सेल परचेज से जुड़े विभागों को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाने के आदेश दिये गये हैं. सभी डिपार्टमेंट व्यापारियों की तरह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version