जिले में 25,400 राशन कार्ड रद्द
जमशेदपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधनियम के तहत पूर्वी सिंहभूम बनाये गये 25,400 राशन कार्ड रद्द कर दिये गये हैं. दो चरणों में हुई उक्त कार्रवाई में सभी 25,400 राशन कार्डधारियों के नाम विभागीय बेवसाइट से भी (डिलीट) मिटा दिये गये हैं. पहले चरण में 21,000 अौर दूसरे चरण में 4,400 राशन कार्ड रद्द किये गये. […]
गौरतलब हो कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधनियम के तहत पीएचएच श्रेणी के 3,47,100 राशन कार्ड, अंत्योदय श्रेणी में 58,393 के अलावा गरीबी रेखा के उपर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए 56,623 सफेद राशन कार्ड बनाये गये हैं.
शहरी क्षेत्र में काफी गड़बड़ी हुई. मानगो, बागबेड़ा, कीताडीह, टेल्को, लक्ष्मीनगर, सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर में राशन कार्ड बनाने में काफी गड़बड़ी सामने आयी है. यहां एक नाम से दो राशन कार्ड अौर शून्य यूनिट वालों तीन हजार पांच सौ से ज्यादा राशन कार्ड बना दिये गये थे. पोटका में सबसे अधिक गड़बड़ी. अहर्ता की अनदेखी कर पोटका प्रखंड में सवा सौ से ज्यादा राशन कार्ड बनाये गये हैं. इसमें एक सरकारी शिक्षक का राशन कार्ड पकड़ में आने के बाद शिक्षक से उठाये गये खाद्यान्न का बाजार मूल्य से खाद्यान्न की कीमत का जुर्माना वसूल किया गया था.