Advertisement
रायरंगपुर: डायन के संदेह में ट्रिपल मर्डर, मां और दो बेटों की हत्या
रायरंगपुर. डायन के संदेह में बादामपहाड़ थाना अंतर्गत झीपाबंध निवासी विजय सिंकु (30 वर्ष) ने अपने पड़ोसी महिला रिंकी सिंकु (30 वर्ष) व उसके 10 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ सिंकु तथा जासमात सिंकु (ढाई वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी. अपने परिवार की बीमारी के लिए रिंकी को जिम्मेवार मानता था विजय : विजय सिंकु […]
रायरंगपुर. डायन के संदेह में बादामपहाड़ थाना अंतर्गत झीपाबंध निवासी विजय सिंकु (30 वर्ष) ने अपने पड़ोसी महिला रिंकी सिंकु (30 वर्ष) व उसके 10 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ सिंकु तथा जासमात सिंकु (ढाई वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी.
अपने परिवार की बीमारी के लिए रिंकी को जिम्मेवार मानता था विजय : विजय सिंकु अपने परिवार के साथ हमेशा अस्वस्थ रहता था. विजय अपने परिवार की बीमारी के लिए पड़ोसी रिंकी सिंकु को जिम्मेवार मानता था. विजय को रिंकी के डायन होने का संदेह था. 18 जुलाई को रिंकी सिंकु अपने पुत्र जगन्नाथ व जासमात सिंकु के साथ बगल के गांव राईपड़ा स्थित रिश्तेदार के घर गयी थी. इसी दौरान विजय अपने सहयोगी गुरू कारूवा (25 वर्ष) के साथ जंगल में घात लगाकर बैठा था. रिंकी के वहां पहुंचते ही पहले चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दो मासूम जगन्नाथ तथा जासमात की भी गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों शव को झीपाबंध गांव के समीप जंगल में फेंक दिया.
रिंकी के पति मधूसुदन ने पत्नी व दोनों पुत्र के लापता होने की सूचना बादामपहाड़ थाना को दी व रिपोर्ट दर्ज करायी. छानबीन के बाद पुलिस ने 22 जुलाई शनिवार को जंगल से दो नाबालिग जगन्नाथ व जासमात सिंकु का शव बरामद किया. 23 जुलाई को रिंकी सिंकु का शव भी झीपाबंध के समीप जंगल से पुलिस ने बरामद किया. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विजय सिंकु को उसके सहयोगी गुरु कारूवा के साथ गिरफ्तार किया. विजय की निशानदेही पर एसपी के नेतृत्व में घटना स्थल पर जाकर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त किया गया. विजय ने पुलिस को बताया कि डायन होने के संदेह में उसने रिंकी की हत्या कर दी. उसे (विजय) अंदेशा था कि रिंकी के बच्चे भी बड़े होकर डायन होंगे इसलिए बच्चों की भी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement