जी ब्लास्ट फर्नेस में कम होंगे 55 कर्मचारी

जमशेदपुर : टाटा स्टील के जी ब्लास्ट फर्नेस में 55 कर्मचारियों की संख्या कम करने का एक और प्रस्ताव टाटा वर्कर्स यूनियन के पास आया है. वर्तमान में इंप्लाइज ऑन रोल 103 हैं जबकि इसको कम कर 48 का प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी चर्चा की जायेगी, जिसके बाद मैनेजमेंट के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:25 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के जी ब्लास्ट फर्नेस में 55 कर्मचारियों की संख्या कम करने का एक और प्रस्ताव टाटा वर्कर्स यूनियन के पास आया है. वर्तमान में इंप्लाइज ऑन रोल 103 हैं जबकि इसको कम कर 48 का प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी चर्चा की जायेगी, जिसके बाद मैनेजमेंट के साथ वार्ता होगी.

मंगलवार को कमेटी मेंबरों के साथ अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने इस पर विस्तार से चर्चा की और वादा किया कि किसी की भी नौकरी नहीं जायेगी. बताया जाता है कि जब आर रवि प्रसाद शहर से बाहर थे, तब मैनेजमेंट की ओर से तीन विभागों का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें से एक विभाग को लेकर चर्चा की गयी जबकि दो अन्य विभाग के प्रस्ताव का खुलासा नहीं हुआ है.

मैनेजमेंट ने दिया यूनियन को प्रस्ताव
वर्तमान में कार्यरत हैं 103 कर्मचारी
प्रस्ताव में स्टैंडर्ड फोर्स पर चर्चा नहीं
टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मीटिंग में सोमवार को स्टैंडर्ड फोर्स को गायब करने का मुद्दा छाया रहा. लेकिन सूत्रों की माने तो यूनियन या प्रबंधन इस मुद्दे पर बातचीत ही नहीं कर रहा है. यूनियन को मिल रहे प्रस्ताव में सिर्फ कार्यरत कर्मचारियों के बारे में बताया जा रहा है और प्रस्तावित मैनपावर पर बातचीत हो रही है. स्टैंडर्ड फोर्स की चर्चा गौण है.

Next Article

Exit mobile version