बीएड,एमएड में दाखिला के लिए आवेदन 10 तक
कोल्हान विश्वविद्यालय ने बढ़ायी तिथि जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ायी है. पूर्व घोषणा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 जुलाई थी, जिसे बढ़ा कर अब 10 अगस्त तक कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है […]
कोल्हान विश्वविद्यालय ने बढ़ायी तिथि
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ायी है. पूर्व घोषणा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 जुलाई थी, जिसे बढ़ा कर अब 10 अगस्त तक कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी (छात्र-छात्राएं) अंतिम तिथि 30 अगस्त की शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. साथ ही आगामी दिनों में किसी अपडेट की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गयी है.