खरकई डेंजर लेवल पर, सुवर्णरेखा का पानी सात मीटर घटा
बारिश थमने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य हुआ तेज, एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम में दो गोताखोर... जमशेदपुर : चार दिन तक लगातार बारिश के बाद बुधवार को बारिश थमा. इस कारण सुवर्णरेखा नदी का जल स्तर अचानक गिर कर खतरे के निशान से सात मीटर नीचे चला गया, लेकिन खरकई नदी […]
बारिश थमने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य हुआ तेज, एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम में दो गोताखोर
जमशेदपुर : चार दिन तक लगातार बारिश के बाद बुधवार को बारिश थमा. इस कारण सुवर्णरेखा नदी का जल स्तर अचानक गिर कर खतरे के निशान से सात मीटर नीचे चला गया, लेकिन खरकई नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सुबह आठ से रात आठ बजे तक खरकई के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी. इधर, बुधवार को चांडिल डैम का जलस्तर 182.85 रिजर्व लेवल होने के कारण का दस गेट खोला गया. इसमें चार मीटर का चार गेट, साढ़े तीन मीटर का चार गेट अौर तीन मीटर का दो गेट खोल कर 4100.04 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं गालूडीह बराज मे 6.2 मीटर का आठ गेट खोलकर 3915 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
एनडीआरएफ की टीम रेसक्यू के लिए तैयार
रांची से शहर पहुंची नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स( एनडीआरएफ) के 20 लोगों की टीम रेसक्यू के लिए तैयार है. टीम यहां रुक कर बाढ़ की सामान्य स्थिति होने तक राहत अौर बचाव करेगी. यह जानकारी एनडीआरएफ टीम के नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने दी.
एनडीआरएफ के नौ अौर सदस्य पहुंचे : बुधवार को रांची से एनडीआरएफ के नौ सदस्य जमशेदपुर पहुंचे. इस तरह अब एनडीआरएफ की बीस सदस्यीय टीम में दो गोताखोर (दीपक कुमार पांडेय अौर गौतम कुमार) शामिल हो गये हैं.
डीसी के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया : एनडीआरएफ टीम के साथ डीसी अमित कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बुधवार को मानगो हड्डी गोदाम, चाणक्यपुरी, बाढ़ राहत केद्र यीशु भवन, कदमा शास्त्रीनगर 1,2,3 निर्मल नगर, निर्मल सेवा सदन स्थित बाढ़ राहत केंद्र आदि का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.
चांडिल डैम के दस गेट अौर गालूडीह बराज के आठ गेट से सुवर्णरेखा में छोड़ा गया पानी
नदी/डैम सुबह 8 बजे 10 बजे दोपहर 12 बजे 2 बजे शाम 4 बजे 6 बजे रात 8 बजे
सुवर्णरेखा 122.60 122.64 122.74 122.78 122.76 112.76 122.96
खरकई 129.84 129.93 130.05 130.11 130.15 130.20 130.30
ब्यांगबिल 304.22 304.26 304.26 304.28 304.30 304.33 304.35
चांडिल 182.65 182.70 182.75 182.80 182.85 182.85 182.85
(नोट: सभी आंकड़े गेज मीटर में)
पूरी स्थिति पर नजर
सुवर्णरेखा नदी में जल स्तर घट गया है लेकिन अब भी नदी में काफी पानी है. वहीं खरकई नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जहां बाढ़ का पानी नीचे हुआ है, वहां स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है. सिविल सर्जन को ब्लीचिंग पाउंडर छिड़काव समेत अन्य जरूरी उपाय करने को कहा गया है. साफ सफाई के लिए स्थानीय निकाय के विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
-अमित कुमार, डीसी, पूर्वी सिंहभूम.
