9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधन ने 11वीं में 86 बच्चों का दाखिला से किया इनकार अभिभावकों का हंगामा

जमशेदपुर: साकची स्थित टैगोर एकेडमी प्रबंधन ने 11वीं में 86 छात्रों का दाखिला लेने से इनकार कर दिया है. सभी विद्यार्थी स्कूल में नर्सरी से पढ़ाई कर रहे हैं. अब प्रबंधन स्कूल में सीट संख्या कम बताकर दाखिला से इनकार कर रहा है. अचानक स्कूल से बाहर किये जाने की बात सुन कर सोमवार को […]

जमशेदपुर: साकची स्थित टैगोर एकेडमी प्रबंधन ने 11वीं में 86 छात्रों का दाखिला लेने से इनकार कर दिया है. सभी विद्यार्थी स्कूल में नर्सरी से पढ़ाई कर रहे हैं. अब प्रबंधन स्कूल में सीट संख्या कम बताकर दाखिला से इनकार कर रहा है.

अचानक स्कूल से बाहर किये जाने की बात सुन कर सोमवार को अभिभावकों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. काफी मशक्कत के बाद अभिभावकों से प्रिंसिपल ने मुलाकात की. उन्होंने बताया कि स्कूल में 11वीं में सिर्फ 130 सीटें हैं. लेकिन दसवीं से पास छात्रों की संख्या 191 हैं. सभी विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ा पाना मुश्किल है. इस मुद्दे पर स्कूल में काफी हंगामा होता रहा.

स्कूल प्रबंधन की दलील
स्कूल की प्रिंसिपल मधु छंदा मजूमदार ने प्रभात खबर को बताया कि स्कूल के बच्चों को नवंबर में ही कह दिया गया था कि सीट सीमित है. सीट को बढ़ाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि अभिभावक चाह रहे हैं कि साइंस और कॉमर्स में उनके बच्चे का दाखिला हो. बच्चे कमजोर हैं. अगर वे आर्ट्स में दाखिला लेते हैं तो हम उन्हें वहां एडजस्ट कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी 61 बच्चे को स्कूल से निकलना ही पड़ेगा. किसी बाहरी स्कूल के बच्चे को नहीं लिया गया है.

स्कूल की पॉलिसी गलत : अभिभावक
अभिभावक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि दूसरे स्कूलों में दसवीं में कम सीट जबकि 11 वीं में ज्यादा सीट होती है, लेकिन यहां उलटा है. जो बच्च टैगोर स्कूल में नर्सरी से पढ़ा, वह 11वीं किस स्कूल में जाकर पढ़े. अगर सीट कम है तो फिर 3-4 बाहरी बच्चे का दाखिला कैसे हुआ. स्कूल की पॉलिसी गलत है. अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें