हाथ-पांव धोने गया युवक कोयल नदी में बहा
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत ढीपा गांव निवासी मणीचंद कुम्हार का चौथा सबसे छोटा बेटा दुर्योधन कुम्हार (20 वर्ष) बुधवार को खेत में काम करने के बाद कोयल नदी तट पर हाथ-पैर धोने गया था. इसी क्रम में वह फिसलकर नदी में गिर गया. मौके पर दुर्योधन का बड़ा भाई गंगेश कुम्हार भी मौजूद था […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत ढीपा गांव निवासी मणीचंद कुम्हार का चौथा सबसे छोटा बेटा दुर्योधन कुम्हार (20 वर्ष) बुधवार को खेत में काम करने के बाद कोयल नदी तट पर हाथ-पैर धोने गया था. इसी क्रम में वह फिसलकर नदी में गिर गया. मौके पर दुर्योधन का बड़ा भाई गंगेश कुम्हार भी मौजूद था जो दिव्यांग है. उसने अपने भाई दुर्योधन को बचाने के लिए लोगों को आवाज दी, लेकिन कोयल नदी के तेज बहाव में किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखायी. देखते ही देखते दुर्योधन नदी में बह गया.
चाकुलिया : सिंचाई नाला में डूब कर मौत. चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत के चौठिया गांव के सोमाय टुडू (28) की मौत गुरूवार को खेत में बने सिंचाई नाला में डूब कर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को नाला से निकाला.