स्कूल तोड़े जाने पर डीसी से मिला प्रबंधन

जमशेदपुर : न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी प्राइमरी स्कूल का भवन तोड़े जाने के खिलाफ स्कूल प्रबंधन के लोगों ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल में गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन भवन तोड़े जाने के कारण करीब 200 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 6:32 AM

जमशेदपुर : न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी प्राइमरी स्कूल का भवन तोड़े जाने के खिलाफ स्कूल प्रबंधन के लोगों ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल में गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन भवन तोड़े जाने के कारण करीब 200 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. उन्होंने बताया था कि भवन जर्जर होने के कारण भवन के जीर्णोद्धार की गुहार लगायी गयी थी, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया.

स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि उपायुक्त ने बच्चों की पढ़ाई जारी रहने व शिक्षिकाओं के लिए उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में डॉ टीके चटर्जी, ओम प्रकाश सिंह, डॉ पीवी बनर्जी, रंजना टांडया, शीला नामता शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version